The President of the Board of Control for Cricket in India (BCCI), Sourav Ganguly, has dropped a major hint on Rohit Sharma’s availability in India’s tour of Australia later this year. It is notable that team India is all set to tour Australia for a three-match ODI series, a three-match T20I series, and a four-match Test series. The first game of the tour will commence on November 27. Rohit Sharma. The BCCI said in a statement that the medical team will monitor Rohit’s fitness and currently, he is not fit to play and that’s the reason why he has not been selected in any of the formats.
रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर इस समय कोई अपडेट नहीं है. हालांकि, माना ये बस जा रहा है कि रोहित शर्मा आराम कर रहे हैं. और आईपीएल से बाहर नहीं हैं. प्लेऑफ़ में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पर उसके लिए पूरी तरह फिट होना जरुरी है. जबकि पिछले दिनों टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा खेलते हैं तो वो अपना ही नुकसान करवाएंगे. हालांकि, रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने न जाने से कई तरह के विवाद भी हुए हैं. और हो भी रहे हैं. पर इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलकर बातें रखी है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि सेलेक्टर्स दोबारा रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं.
#RohitSharma #RaviShastri #SouravGanguly